Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस ड्राईवर बंपर बहाली शुरू, करें आवेदन:
अगर आप भी एक विद्यार्थी है और आप इंटर की परीक्षा पास कर चुके हैं आप किसी नौकरी की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि मैं आपको बतला दूं CSBC यानी केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा Bihar Police Driver Constable पद के लिए भर्ती निकली है
इस भर्ती के अंतर्गत कुल कितने पद है कब से लेकर कब तक आवेदन की प्रक्रिया है पूरी डिटेल्स अच्छे से विस्तार पूर्वक बतलाएंगे ताकि जो भी इंटर पास विद्यार्थी है वह इस भर्ती के बारे में सही-सही जानकारी जान सके और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकें
Bihar Police Driver Constable के लिए पद:
आपको बतला दे CSBC द्वारा जो बिहार Bihar Police Driver Constable के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन में बतलाया गया है कि कल 4,361 पदों के लिए भर्ती जारी किया गया है
Bihar Police Driver Constable के लिए आवेदन तिथि:
वही ऑफिशल नोटिफिकेशन में आवेदन तिथि भी बतलाया गया है उसमें बतलाया गया है कि विद्यार्थी 21 जुलाई 2025 से आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं वही आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक निर्धारित की गई है यानी लगभग आपको एक महीने का समय दिया गया है इन समय के भीतर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
Bihar Police Driver Constable के लिए आवेदन शुल्क:
इस भर्ती के लिए GEN एवं OBC, EBC वर्ग के विद्यार्थी को 675 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा वही जो विद्यार्थी SC, ST वर्ग के होंगे उनको ₹180 देने होंगे
यानी जो आवेदन शुल्क है यह आवेदन शुल्क वर्ग के हिसाब से निर्धारित किया गया है कि जो भी छोटे कास्ट के विद्यार्थी होंगे उनको आवेदन शुल्क में कुछ छूट दिया जाएगा और यह लगभग सभी भर्ती में दिया जाता है
Bihar Police Driver Constable के लिए आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 20 वर्ष तो होना ही चाहिए और विद्यार्थी की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए और मैं आपको बतला दूं कि जो आयु की गणना है यह गणना जो आवेदन की अंतिम तिथि है 20 जुलाई 2025 उसको मानकर किया जाएगा
अगर आप इंटर पास कर चुके हैं और आपकी आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में है तो आप इस भर्ती के लिए योग्यता है आप आवेदन कर सकते हैं
Bihar Police Driver Constable के लिए चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए जो चयन प्रक्रिया है इस प्रक्रिया में दो से तीन ही स्टेप आपसे करवाए जाएंगे उसके बाद आपको सेलेक्ट कर लिया जाएगा नीचे निम्नलिखित बतलाया गया है की चयन प्रक्रिया में क्या-क्या होने वाला है
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- ड्राइविंग टेस्ट
Bihar Police Driver Constable के लिए फीजिक्ल:
दोस्तों हमने नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे तरीके से बतला दिया है कि इस भर्ती के लिए फिजिकल में क्या-क्या होने वाला है पुरुष के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया है महिला के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया है पूरी डिटेल सच्चे से बतला दिया है ताकि आप इसके बारे में टेबल के माध्यम से अच्छे से समझ सके तभी आप आवेदन करें
श्रेणी / विवरण | पुरुष उम्मीदवार (GEN/OBC/SC/ST) | महिला उम्मीदवार (केवल SC/ST) |
ऊंचाई (Height) | GEN/BC: 165 सेमीEBC/SC/ST: 160 सेमी | सभी श्रेणियाँ : 155 सेमी |
सीना (Chest) | GEN/BC/EBC: 81-86 सेमी (फुलाने के साथ) SC/ST: 79-84 सेमी | लागू नहीं |
दौड़ (Run) | 1.6 किमी – 7 मिनट में | 1 किमी – 7 मिनट में |
ऊँची कूद (High Jump) | न्यूनतम 3 फीट 6 इंच | न्यूनतम 2 फीट 6 इंच |
गोला फेंक (Shot Put) | 16 पाउंड का गोला – कम से कम 14 फीट | 12 पाउंड का गोला – कम से कम 8 फीट |
Bihar Police Driver Constable के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े होंगे तो आपको पता चल गया होगा कि इस भर्ती के लिए कौन-कौन पात्रता हो सकते हैं अगर आप भी पात्रता है और आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं नीचे कुछ स्टेप बताएं गए हैं जिन्हें देखकर आप आवेदन कर दीजिए
Step 1: आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर आ जाना है
Step 2: होम पेज पर आपको “Bihar Police Driver Constable” विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना है
step 3: अब आप आवेदन फार्म में सभी जानकारी अच्छे से भर लीजिएगा
Step 4: और आपको कैप्चा कोड भरने को बोला जाएगा उसको भी बढ़ेगा और अंत में सबमिट या click का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है
Step 5: आपका आवेदन पूरा हो चुका है परीक्षा से कुछ ही दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा अगर इससे जुड़ा पूरा अपडेट आप चाहते हैं तो आप हमारे साथ इस वेबसाइट पर बने रहिएगा जो भी अपडेट होगा आपको मिल जाएगा
Apply: click
Whatsapp: follow
Good post